पणजी: डिफेंडर सेरिटोन फर्नांडीस ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब एफसी गोवा के साथ तीन वर्षो का एक नया करार किया है. इस अनुबंध के तहत अब सेरिटोन 2022 तक गोवा की टीम से जुड़े रहेंगे.
गोवा ने सेरिटोन को साल 2017 में प्लेयर्स ड्राफ्ट के सातवें राउंड में चुना था और फिर वो 2017-18 सीजन के लिए टीम का हिस्सा बने.
उन्होंने पहले सीजन में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और राइट-बैक पोजिशन पर लगातार टीम के लिए खेले. वो टीम को आईएसएल और सुपर कप के सेमीफाइनल तक लेकर गए.
मुंबई के खिलाफ सेरिटोन फर्नांडीस सेरिटोन ने कहा,"गोवा मेरे लिए एक घर की तरह है. लोगों के लिए खेलना में मुझे बहुत गर्व महसूस होता है. एक क्लब के लिए खेलना हर गोवा के लड़के का सपना होता है और अब मुझे यहां अधिक समय तक रहने का मौका मिला है जिसे मैं ना नहीं कह सकता था."
आपको बता दें गोवा के लिए अपना पहला गोल सेरिटोन ने सुपर कप में जमशेदपुर के खिलाफ किया था.