दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL: एफसी गोवा ने बुंदेसलीगा टीम आरबी लीपजिग से करार किया - RB Leipzig

जर्मन लीग टीम आरबी लीपज़िग अकादमी के कोच गोवा आकर कार्यशालाओं के जरिए एफसी गोवा के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे.

आरबी लीपज़िग
आरबी लीपज़िग

By

Published : Nov 12, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:48 PM IST

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने गुरुवार को बुंदेसलीगा की शीर्ष टीम आरबी के साथ तीन साल की रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की जिसमें मुख्य रूप से युवा विकास और कोच प्रशिक्षण पर ध्यान दिया जाएगा.

वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में इस भागीदारी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल शिविर कार्यक्रम की भी घोषणा भी की गई.

इस भागीदारी के अंतर्गत आरबी अकादमी के कोच गोवा आकर कार्यशालाओं के जरिए अपने अनुभव साझा करेंगे. एफसी गोवा अपने प्रशिक्षकों और युवा खिलाड़ियों को जर्मन क्लब की युवा अकादमी में भेजेगा.

दोनों क्लब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने में न सिर्फ एक दूसरे की मदद करेंगे बल्कि भारत में फुटबॉल के विकास में भी योगदान देंगे.

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details