फातोर्दा (गोवा): एफसी गोवा, एटीके और बेंगलुरू एफसी के बीच इस साल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में पहला स्थान पाने के लिए होड़ लगी है. कारण- जो पहले स्थान पर रहेगा उसे एएफसी चैम्पियंस लीग में खेलने का मौका मिलेगा.
ऐसे में गौर्स नाम से मशहूर एफसी गोवा टीम को शनिवार को अपने घर-फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स से भिड़ना है और ये टीम हर हाल में तीन अंक हासिल करते हुए एक बार फिर से टॉप पर पहुंचना चाहेगी.
इस मैच की अहमियत को समझते हुए गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा ने कहा,"मुझे लगता है कि यहां के बाद से हर एक मैच फाइनल की तरह है. हर टीम एक जैसे हालात में है. हमारे लिए ये बहुत अहम मैच है और हम कदम दर कदम आगे बढ़ना चाहेंगे. हमारे लिए ये बड़ा मौका है और साथ ही साथ बड़ी चुनौती भी है."
दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स को भी किसी भी सूरत में जीत की दरकार है. गोवा के खिलाफ अगर उसे अंक गंवाने पड़ते हैं तो उसके आगे जाने की सम्भावना लगभग खत्म हो जाएगी.
गोवा की टीम 13 मैचों से 24 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि ब्लास्टर्स इतने मैचों से 14 अंक लेकर आठवें स्थान पर है. गोवा की जीत होती है तो वो बेंगलुरू एफसी (25) से दो अंक अधिक लेते हुए पहले स्थान पर पहुंच जाएगा. हार की सूरत में ब्लास्टर्स आठवें स्थान पर ही रहेंगे और जीत की सूरत में वो सातवें स्थान पर पहुंचेंगे.
इस मैच से पहले ब्लास्टर्स के कोच एल्को स्काटोरी ने कहा,"टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं. हमने मेहनत की है और अब परिणाम पर हमारी नजरें हैं. मैं प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं. प्रक्रिया अच्छी रहेगी तो विकास भी अच्छा होगा. जब तक कुछ भी तय नहीं है, हम आगे बढ़ते रहेंगे."
गोवा की टीम ये मैच अपने घर में खेल रही है. अपने पिछले मैच में गोवा को मुम्बई सिटी एफसी के हाथों 0-2 से हार मिली थी लेकिन घर में उसका रिकॉर्ड अच्छा है. गोवा ने घर में तीनों मैच जीते हैं और सिर्फ तीन गोल खाए हैं. इस सीजन के लिहाज से ये एक रिकॉर्ड है.
लोबेरा की देखरेख में गोवा ने ब्लास्टर्स के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है. इस टीम ने लोबेरी की देखरेख में ब्लास्टर्स से पांच मैच खेले हैं और चार मैच जीते हैं. एक मैच ड्रॉ रह है.
आंकड़े गोवा के पक्ष में हैं और वो जीत से तीन अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंचने को लेकर आश्वस्त है लेकिन वो किसी भी हाल में ब्लास्टर्स को कमतर नहीं आक रहा है. ब्लास्टर्स की टीम अच्छी है और गोवा को उसके घर में चुनौती दे सकती है. ऐसे में फातोर्दा में एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा, इसमें कोई शक नहीं है.