दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FC गोवा ने बढ़ाया लेनी रोड्रिग्ज का अनुबंध - lenny rodrigues latest news

एफसी गोवा ने मिडफील्ड लेनी रोड्रिग्ज का अनुबंध दो साल के लिए बढ़ाने का फैसला लिया है.

लेनी रोड्रिग्ज
लेनी रोड्रिग्ज

By

Published : Jun 26, 2020, 6:39 AM IST

पणजी : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने गुरुवार को मिडफील्ड लेनी रोड्रिग्ज का अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया. इस करार के बाद रोड्रिग्ज 2022 की गर्मियों तक क्लब के साथ रहेंगे.

क्लब की ओर से जारी बयान में लेनी ने कहा, "पिछले दो सत्र मेरे लिए शानदार रहे. हमने काफी मैच जीते. हमने सुपर कप और आईएसएल लीग की विजेता ट्रॉफी जीती. हम इस प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहते हैं."

लेनी रोड्रिग्ज

उन्होंने कहा, "मैं अगले सत्र को लेकर रोमांचित हूं. यह नया अध्याय होगा और हमें एएफसी चैंपियन्स लीग में खेलने का मौका भी मिलेगा. मैं इन सब चीजों को लेकर बेताब हूं."

बेंगलुरू एफसी के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद रोड्रिग्ज 2018 में गोवा की फ्रेंचाइजी से फ्री एजेंट के रूप में जुड़े थे.

रोड्रिग्ज ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को लीग चरण में शीर्ष पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details