भुवनेश्वर:आईएसएल फुटबॉल क्लब एफ सी गोवा ने सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले गए सुपर कप के पहले सेमीफाइनल मैच में चेन्नई सिटी एफसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
इस मैच में एफ सी गोवा के लिए फेरान कोरोमिनास ने दो और ब्रेंडन फर्नांडेज ने एक गोल किया.
गोवा ने मुकाबले की तेज शुरुआत की और चेन्नई को बैकफुट रखा. कोरोमिनास ने शुरुआती मिनटों में ही गोल करने की तेजी दिखाई. 11वें मिनट में ऐसा ही उनका एक प्रयास असफल रहा.
26वें मिनट में गोवा को पेनाल्टी मिली. कोरोमिनास ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और गेंद को नेट में डाल गोवा को 1-0 की बढ़त दिला दी. कोरोमिनास ने अपनी टीम को बढ़त को दोगुना करने में ज्यादा समय नहीं लिया और 35वें मिनट में अपना और टीम का दूसरा गोल कर चेन्नई को परेशानी में डाल दिया.
इस बीच चेन्नई ने भी गोवा के डिफेंस को भेदने की कोशिशें की हालांकि गोवा के मजबूत डिफेंस को वो भेद नहीं पाई और पहले हाफ का समापन गोवा के पक्ष में 2-0 से हुआ.
दूसरे हाफ में चेन्नई का डिफेंस थोड़ा चुस्त दिखा लेकिन वो 69वें मिनट में आखिरकार कमजोर पड़ गया. यहां ब्रेंड़न ने दाएं फ्लैंक से गेंद अपने पास ली और शानदार दौड़ लगाते हुए गेंद को नेट में डाल गोवा को 3-0 से आगे कर दिया.
यहां से चेन्नई वापसी नहीं कर पाई और सेमीफाइनल से ही बाहर हो गई.