मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने मंगलवार को कहा कि उसने के आगामी सत्र की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके दिसंबर में शुरू होने की संभावना है.
टीम को आईएसएल में खेलने के अलावा, क्लब एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) चैंपियंस लीग में भी भारत का प्रतिनिधित्व करना है. एफसी गोवा ने सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा की निगरानी में इस सत्र पूर्व अभ्यास की शुरुआत की.
इस अभ्यास में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. एफसी गोवा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लीग प्रोटोकॉल के अनुसार इशान पंडिता और लेन डोंगल पृथकवास की अवधि से गुजर रहे हैं और वे अभी टीम से नहीं जुड़े है खिलाड़ी शुरुआती कुछ दिनों में हल्के अभ्यास कर रहे हैं और कोविड-19 के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद उनकी कोशिश फिर से फिटनेस हासिल करने की है.