दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL सत्र के लिए एफसी गोवा ने शुरू की ट्रेंनिंग - FC Goa news

सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा के मार्गदर्शन में एफसी गोवा ने अधिकांश भारतीय दल के खिलाड़‍ियों के साथ प्री-सीजन ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

FC Goa
FC Goa

By

Published : Oct 7, 2020, 7:30 PM IST

मुंबई: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा ने मंगलवार को कहा कि उसने के आगामी सत्र की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके दिसंबर में शुरू होने की संभावना है.

टीम को आईएसएल में खेलने के अलावा, क्लब एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) चैंपियंस लीग में भी भारत का प्रतिनिधित्व करना है. एफसी गोवा ने सहायक कोच क्लिफोर्ड मिरांडा की निगरानी में इस सत्र पूर्व अभ्यास की शुरुआत की.

एफसी गोवा

इस अभ्यास में ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. एफसी गोवा ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि लीग प्रोटोकॉल के अनुसार इशान पंडिता और लेन डोंगल पृथकवास की अवधि से गुजर रहे हैं और वे अभी टीम से नहीं जुड़े है खिलाड़ी शुरुआती कुछ दिनों में हल्के अभ्यास कर रहे हैं और कोविड-19 के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद उनकी कोशिश फिर से फिटनेस हासिल करने की है.

एफसी गोवा

टीम के अनुभवी लेनी रोड्रिग्ज ने दूसरे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापसी करने पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा, "हम सभी के लिए यह असामान्य स्थिति और लंबे समय तक सत्र से दूर रहने वाला रहा. अब मैदान पर वापस आने उन चीजों को शुरू करने को लेकर रोमांचित हूं, जिससे हमें लगाव है."

उन्होंने कहा, "सत्र पूर्व अभ्यास सभी के लिए जरूरी होगा. हम जिन परिस्थितियों से गुजरे है वहां से यहां आना किसी उपलब्धि की तरह है."

आईएसएल के तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन लीग के सभी मैचों के गोवा में खेले जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details