दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को हराकर आईएसएल में पहली जीत दर्ज की - फुटबॉल न्यूज

गोवा को 14वें मिनट में अलबर्टो नोगुएरा ने बढ़त दिलाई लेकिन 26वें मिनट में अंतोनियो पेरोसेविच ने बराबरी का गोल दाग दिया. गोवा के लिये दूसरा गोल जॉर्ज ओर्तिज ने 32वें मिनट में किया.

FC Goa beat SC East Bengal to register first win in ISL
FC Goa beat SC East Bengal to register first win in ISL

By

Published : Dec 8, 2021, 10:39 AM IST

वास्को: एफसी गोवा ने एससी ईस्ट बंगाल को 4-3 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में इस सत्र में पहली जीत दर्ज की.

ईस्ट बंगाल अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सका है.

गोवा को 14वें मिनट में अलबर्टो नोगुएरा ने बढ़त दिलाई लेकिन 26वें मिनट में अंतोनियो पेरोसेविच ने बराबरी का गोल दाग दिया. गोवा के लिये दूसरा गोल जॉर्ज ओर्तिज ने 32वें मिनट में किया. इसके पांच मिनट बाद हालांकि आमिर देरविसेविच ने ईस्ट बंगाल के लिये बराबरी का गोल किया.

अंतोनियो ने 44वें मिनट में आत्मघाती गोल करके गोवा को फिर बढत लेने का मौका दे दिया. पेरोसेविच ने ही 59वें मिनट में

ये भी पढ़ें- ISL: जमशेदपुर एफसी ने एटीके मोहन बागान को हराया

अपनी टीम के लिये बराबरी का गोल किया. नोगुएरा ने 79वें मिनट में गोल करके गोवा को जीत दिला दी.

इससे पहले जमशेदपुर एफसी ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में एटीके मोहन बागान को 2-1 से हराया जो उसकी लगातार दूसरी हार थी.

इस जीत से जमशेदपुर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि एटीके मोहन बागान पांचवें स्थान पर खिसक गया.

जमशेदपुर के लिए सेइमिनलेन डाउंगेल (37वां मिनट) और एलेक्स लीमा (84वां) ने गोल दागे. वहीं एटीके मोहन बागान के लिये एकमात्र गोल प्रीतम कोटाल ने 89वें मिनट में किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details