कुआलालम्पुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा को एएफसी चैंपियन्स लीग (एसीएल) में पिछले साल के उप विजेता ईरान के परसेपोलिस एफसी, कतर के शीर्ष क्लब अल रेयान एससी और क्वालीफाई करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है.
इस महाद्वीपीय शीर्ष लीग में 40 टीमें भाग लेंगी जिनके ग्रुप चरण के ड्रॉ ऑनलाइन हुए. यह एएफसी चैंपियन्स लीग के इतिहास में सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा क्योंकि पूर्व में इसमें 32 टीमें भाग लेती रही हैं.
एफसी गोवा लीग चरण के आखिर में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने के कारण एसीएल के ग्रुप चरण के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाला पहला भारतीय क्लब बना था.