दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बायर्न म्युनिख: हांसी फ्लिक की जगह ले सकते हैं जूलियन नेगेल्समैन - जूलियन नेगेल्समैन

जूलियन नेगेल्समैन ने कहा है कि उनकी इस बारे में बायर्न से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है लेकिन उनके बयानों से जो बात सामने आई है, उसके आधार पर ये माना जा सकता है कि उनके बायर्न का रुख करने के पूरे-पूरे आसार हैं.

FC Bayern have appointed Julian Nagelsmann as their new head coach
FC Bayern have appointed Julian Nagelsmann as their new head coach

By

Published : Apr 27, 2021, 3:11 PM IST

लीपजिग: जूलियन नेगेल्समैन को हांसी फ्लिक की जगह जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख का नया मुख्य कोच बनाया जा सकता है. 33 साल के नेगेल्समैन ने अपने मौजूदा क्लब आरबी लीपजिग को छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. डीपीए के मुताबिक नेगेल्समैन ने इसके लिए बकायदा आवेदन कर दिया है.

नेगेल्समैन ने कहा है कि उनकी इस बारे में बायर्न से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है लेकिन उनके बयानों से जो बात सामने आई है, उसके आधार पर ये माना जा सकता है कि उनके बायर्न का रुख करने के पूरे-पूरे आसार हैं.

नेगेल्समैन ने दो साल पहले बुंदेसलीगा में अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी. वो उस समय सिर्फ 28 साल के थे. लीपजिग 50 लाख यूरो की कीमत से उन्हें हाफेमहेम से लेकर आया था और वह तब लीग के इतिहास के सबसे युवा कोच बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details