दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना एफसी बना दुनिया का सबसे अमीर स्पोर्ट्स क्लब

लियोनल मेसी का फुटबॉल क्लब बार्सिलोना दुनिया का सबसे अमीर क्लब बन गया है. दूसरे नंबर पर रियल मेड्रिड है.

BARCA
BARCA

By

Published : Dec 26, 2019, 12:25 PM IST

हैदराबाद: स्पेनिश क्लब बार्सिलोना फुटबॉल की दुनिया का सबसे अमीर क्लब है. इस क्लब के खिलाड़ियों की औसत सालाना सैलरी करीब 92 करोड़ रुपए है.

हालांकि बार्सिलोना के खिलाड़ियों की औसत सैलरी पिछले साल करीब 98 करोड़ रुपए थी. यानी आंकड़ा एक साल में करीब 6 करोड़ रुपए कम हुआ है, लेकिन फिर भी क्लब पहले स्थान पर काबिज है.

रियल मेड्रिड
ये नतीजा ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी ग्लोबल स्पोर्ट्स की ओर से दुनिया के स्पोर्ट्स क्लबों पर किए गए सैलरी सर्वे से निकले हैं.

ये भी पढ़े- जुवेंतस के इस दिग्गज ने छोड़ा कल्ब, कतर के क्लब अल दुहैल से जुड़े

सर्वे में बार्सिलोना के बाद दूसरे स्थान पर रियल मैड्रिड और तीसरे पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के क्लब युवेंटस का नाम है. रियल मैड्रिड के खिलाड़ियों की सालाना औसत सैलरी करीब 83 करोड़ रुपए, जबकि युवेंटस के खिलाड़ियों की औसत सालाना सैलरी करीब 75 करोड़ रुपए है.

युवेंटस तो 2017 की रिपोर्ट में 32वें स्थान पर था, लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जॉइनिंग के बाद ये क्लब इन दो साल में नंबर-3 पर आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details