मैनचेस्टर :स्कॉट मैक्टॉमिने द्वारा इंजरी टाइम में किए गए निर्णायक गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने एफए कप के पांचवें राउंड में वेस्ट हैम युनाइटेड को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात खेले गए इस मैच में दोनों टीमें पहले हाफ में गोलरहित थीं.
मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी इसके बाद दूसरे हाफ में भी निर्धारित समय तक खेले गए मुकाबले में उनके बीच गोल नहीं हो सका और मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया.
लेकिन मैक्टॉमिने ने इंजरी टाइम में शानदार गोल करते हुए मैनचेस्टर युनाइटेड को 1-0 की जीत दिला दी. उन्होंने ये गोल मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए अपना 250वां मैच खेल रहे मार्कस रशफोर्ड के असिस्ट पर किया.
इस जीत के बाद मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम एफए कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. मैनचेस्टर युनाइटेड लगातार सातवीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची है और अब वो 2016 के बाद से पहली बार खिताब जीतने की कोशिश में लगी हुई है.