दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FA Cup : बेल ने दागा गोल, टोटेनहैम ने वायकॉम्ब को किया बाहर - टोटेनहैम news

टोटेनहैम ने एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता में वायकॉम्ब को 4-1 से करारी शिकस्त दी.

fa cup
fa cup

By

Published : Jan 26, 2021, 1:09 PM IST

वायकॉम्ब (इंग्लैंड) :अनुभवी गेरेथ बेल की अगुवाई में टोटेनहैम में शुरू में पिछड़ने के बाद खेल के अंतिम क्षणों में शानदार वापसी करके एफए कप फुटबॉल प्रतियोगिता में वायकॉम्ब को 4-1 से करारी शिकस्त दी.

बेल सत्र में पहली बार पूरे मैच में खेले. उन्होंने मध्यांतर से ठीक पहले गोल करके टोटेनहैम को बराबरी दिलायी. वायकॉम्ब को फ्रेड ओयेडिनमा ने 25वें मिनट में बढ़त दिलायी थी.

टोटेनहैम बनाम वायकॉम्ब

एक समय लग रहा था कि मैच अतिरिक्त समय तक खिंच जाएगा लेकिन टोटेनहैम ने अंतिम क्षणों में तीन गोल दाग दिए. हैरी विंक्स ने 86वें मिनट में टोटेनहैम को बढ़त दिलायी जिसके बाद टैंगाइ डोम्बेले ने दो गोल किए.

बता दें कि टोटेनहैम की टीम पांचवें दौर में एवर्टन से भिड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details