दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

FA CUP : इंजरी टाइम में हॉटस्पर को हराकर एवर्टन क्वार्टर फाइनल में - हॉटस्पर्स

हॉटस्पर के लिए हाफ टाइम तक सांचेज तीसरे और लमेला 45वें मिनट में गोल कर चुके थे. हाफ टाइम के बाद हॉटस्पर के लिए सांचेज ने 57वें और हैरी केन ने 83वें मिनट में गोल किए. दूसरी तरफ, एवर्टन के लिए रिचार्लिसन ने 68वें मिनट में गोल किए.

FA CUP : Everton beat hotspur to enter into quarter final
FA CUP : Everton beat hotspur to enter into quarter final

By

Published : Feb 11, 2021, 4:50 PM IST

लिवरपूल :ब्राजीलियन मिडफील्डर बर्नाड द्वारा इंजरी टाइम में किए गए विजयी गोल की बदौलत एवर्टन ने पांचवें राउंड के रोमांचक मुकाबले में टॉटेनहम हॉटस्पर को 5-4 से हराकर एफए कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात यहां गोडिसन पार्क में खेले गए इस मुकाबले में एवर्टन की टीम पहले हाफ में 3-2 से आगे थी. एवर्टन के लिए पहले हाफ में कल्वर्ट लेविन ने 36वें, रिचार्लिसन ने 38वें और जी सिर्गुडसन ने 43वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल किया.

एवर्टन के खिलाड़ी

वहीं, हॉटस्पर के लिए हाफ टाइम तक सांचेज तीसरे और लमेला 45वें मिनट में गोल कर चुके थे. हाफ टाइम के बाद हॉटस्पर के लिए सांचेज ने 57वें और हैरी केन ने 83वें मिनट में गोल किए. दूसरी तरफ, एवर्टन के लिए रिचार्लिसन ने 68वें मिनट में गोल किए.

दोनों टीमें निर्धारित समय तक 4-4 की बराबरी पर थी. इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां बर्नाड ने शानदार गोल करते हुए एवर्टन को जीत दिला दी और टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details