नई दिल्ली : भारतीय फुटबॉल टीम2015 में फीफा रैंकिंग में 173वें स्थान पर थी लेकिन दमदार प्रदर्शन के दम पर इस साल शीर्ष 100 में जगह बनाने में सफल रही. टीम की मौजूदा रैंकिंग 101 है. भारतीय टीम पहली बार एएफसी एशियाई कप के नाक आउट दौर में जगह बनाने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन अंतिम क्षणों में बहरीन ने गोल कर उसके सपने को तोड़ दिया.
मजबूत टीमों के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला
पिछले चार सालों में टीम ने चीन, जोर्डन, ओमान, प्यूर्तो रिको, सेंट किट्स एवं नेविस, न्यूजीलैंड, कीनिया जैसी खुद से मजबूत मानी जानी वाली टीमों के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला है. वेंकटेश ने कहा, 'चीन, जोर्डन, ओमान, प्यूर्तो रिको, सेंट किट्स एवं नेविस, न्यूजीलैंड, कीनिया जैसी टीमों के खिलाफ खेलने से टीम को इस साल हुए एएफसी एशियाई कप 2019 में खेलने में मदद मिली.'