हैदराबाद: भारतीय गोलकीपर आदिति चौहान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक जाना माना नाम है. इंग्लिश प्रीमियर लीग में फुटबॉल खेलने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर आदिति चौहान ने इटीवी भारत से खास बातचीत की.
दिल्ली टीम में चयन नहीं होना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना
महिला फुटबॉल चौंपियनशिप में दिल्ली की स्टेट टीम में चयन नहीं होने पर अदिति ने कहा, दिल्ली टीम में चयन नहीं होना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने आगे कहा, 'मैंने दिल्ली की फुटबॉल टीम को पहले ही सूचना दे दी थी कि मैं यूनेस्को द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय राजदूत के रूप में हिस्सा ले रही हुं. पहले तो फुटबॉल दिल्ली ने इस बात पर हामी भर दी थी लेकिन बाद में मुझे पता चला कि टीम का चुनाव हो चुका है और मुझे टीम में जगह नहीं दी गई है.'
टीम सिलेक्शन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया की जरूरत
आदिति ने टीम की चयन प्रक्रिया पर अपनी राय देते हुए कहा, टीम सिलेक्शन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया की जरूरत है ताकि खिलाड़ियों और दर्शकों को पता रहे कि चयन कैसे किया जाता है और वे इससे संतुष्ट रहें. चौहान ने आगे कहा कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया जरूरी है क्योंकि कभी-कभार सही तरीके से टीम का चयन नहीं होने की वजह से खिलाड़ी नकारात्मक हो जाते हैं और खेल को छोड़ देते हैं.