दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बतौर कोच एशिया लौट सकते हैं फेलिप स्कोलारी - फेलिप स्कोलारी

लुइज फेलिप स्कोलारी ने कहा है कि, 'एशिया में तीन या चार क्लबों से बातचीत हुई है. हमें अभी भी नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मेरा मानना है कि अगले 15, 20 या 30 दिनों में एक फैसला लिया जाएगा.'

Scolari
Scolari

By

Published : Apr 13, 2020, 1:29 PM IST

रियो डी जनेरियो: ब्राजील फुटबॉल टीम के पूर्व कोच लुइज फेलिप स्कोलारी ने कहा है कि वह एशिया में कोचिंग देने के कई प्रस्तावों पर विचार कर रहे हैं.

71 साल के स्कोलारी को पालमिरास ने पिछले साल सितंबर में कोचिंग पद से बर्खास्त कर दिया था.

लुइज फेलिप स्कोलारी

स्कोलारी ने एक टीवी चैनल से कहा, "एशिया में तीन या चार क्लबों से बातचीत हुई है. हमें अभी भी नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मेरा मानना है कि अगले 15, 20 या 30 दिनों में एक फैसला लिया जाएगा. "

ब्राजील को 2002 में विश्व कप जिताने के बाद से स्कोलारी पांच विभिन्न देशों को कोचिंग दे चुके हैं. उनमें पुर्तगाल टीम भी शामिल है.

चीन की फुटबॉल क्लब ग्वांगझोउ एवरग्रेंडे ने स्कोलारी की कोचिंग में जून 2015 से लेकर नवंबर 2017 तक लगातार तीन बार चीन सुपर लीग का खिताब और एक बार एशियन चैंपियंस लीग का खिताब जीता है.

लुइज फेलिप स्कोलारी

स्कोलारी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह चाइनीज फुटबॉल को मिस कर रहे हैं और भविष्य में फिर से चीनी क्लब का कोच बनने की उनकी इच्छा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details