दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: एवर्टन ने मैनेजर मार्को सिल्वा को बर्खास्त किया - मैनेजर

एवर्टन ने मार्को सिल्वा को मैनेजर पद से बर्खास्त करने के बाद सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए नए मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है और मैन्चेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कोच डेविड मोएस का नाम सम्भावित कोचों में सबसे आगे है.

Marco Silva
Marco Silva

By

Published : Dec 6, 2019, 12:28 PM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन ने अपने मैनेजर मार्को सिल्वा को बर्खास्त कर दिया है. उनके स्थान पर डंकन फर्गुसन को फिलहाल टीम का चार्ज दिया गया है. एवर्टन को अपने पिछले ईपीएल मैच में लिवरपूल के हाथों शर्मनाक हार मिली थी. इसी को देखते हुए क्लब प्रशासन ने सिल्वा को कार्य मुक्त किया है.

अब क्लब ने सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए नए मैनेजर की तलाश शुरू कर दी है और मैन्चेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कोच डेविड मोएस का नाम सम्भावित कोचों में सबसे आगे है.

पूर्व कोच डेविड मोएस

अगर मोएस मैनेजर बनते हैं तो टीम काहिल उनके सहायक हो सकते हैं. मोएस पहले भी एवर्टन के मैनेजर रह चुके हैं और हाल ही में क्लब प्रेजिडेंट बिल केनराइट ने खराब ट्रैक रिकॉर्ड के बावजूद मोएस की जमकर तारीफ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details