दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग : एवर्टन ने आर्सेनल को 1-0 से दी मात - एवर्टन

एवर्टन ने रविवार रात इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 32वें दौर के मैच में उलटफेर करते हुए आर्सेनल को 1-0 से मात दी.

arsenal

By

Published : Apr 8, 2019, 9:00 PM IST

लिवरपूल : एवर्टन से मिली हार के बाद आर्सेनल की टीम 63 अंकों के साथ तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है जबकि एवर्टन नौवें स्थान पर पहुंच गई है, उसके 46 अंक हो गए हैं. तालिका के तीसरे स्थान पर काबिज टोटेनहम हॉटस्पर के 64 जबकि पांचवें पायदान पर मौजूद चेल्सी के 63 अंक हैं. चेल्सी गोल अंतर के आधार पर आर्सेनल से पीछे है.

एवर्टन और आर्सेनल के बीच मुकाबला

गुडिसन पार्क में खेले गए मुकाबले में एवर्टन की दमदार शुरुआत रही. मेजबान टीम ने पहले मिनट से ही अटैक करने पर अधिक भरोसा दिखाया. मैच के 10वें मिनट में लुकस डिगने ने बेहतरीन थ्रो किया जिस पर कालवर्ट-लुइन हेडर लगाने में कामयाब रहे. इसके बाद गेंद 18 गज के बॉक्स में मौजूदा अनुभवी डिफेंडर फिल जैगिएल्का को मिली जिन्होंने गोल करने हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

जैगिएल्का इस सीजन में गोल करने वाले सबसे बड़ी उम्र के खिलाड़ी हैं. शुरुआत झटका लगने के बाद आर्सेनल की टीम ने संभलने का प्रयास किया, लेकिन पहले हाफ में उसे कोई खास सफलता नहीं मिली. दूसरे हाफ में भी एवर्टन के डिफेंस ने दमदार प्रदर्शन किया. आर्सेनल को गोल करने का कोई बड़ा मौका नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details