दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: एवर्टन ने चार मैचों के बाद दर्ज की पहली जीत, वेस्ट हैम को 2-0 से हराया - बर्नार्ड

एवर्टन ने बर्नार्ड और गाल्फी सिर्गुडसन के गोल के दम पर प्रीमियर लीग के मैच में वेस्ट हैम युनाइटेड को 2-0 से हराया.

Everton

By

Published : Oct 19, 2019, 11:51 PM IST

लंदन:एवर्टन ने शनिवार रात यहां हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में वेस्ट हैम युनाइटेड क्लब के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की.

एवर्टन की लीग में लगातार चार मैचों में हार के बाद ये पहली जीत है. इस जीत से टीम को तीन महत्वपूर्ण अंक मिले.

एवर्टन vs वेस्ट हैम युनाइटेड

मैच में ब्राजील के बर्नार्ड ने 17वें मिनट में गोल कर एवर्टन को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद गाल्फी सिर्गुडसन के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से एवर्टन ने 2-0 से जीत अपने नाम कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details