लंदन:एवर्टन ने शनिवार रात यहां हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में वेस्ट हैम युनाइटेड क्लब के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की.
EPL: एवर्टन ने चार मैचों के बाद दर्ज की पहली जीत, वेस्ट हैम को 2-0 से हराया - बर्नार्ड
एवर्टन ने बर्नार्ड और गाल्फी सिर्गुडसन के गोल के दम पर प्रीमियर लीग के मैच में वेस्ट हैम युनाइटेड को 2-0 से हराया.
Everton
एवर्टन की लीग में लगातार चार मैचों में हार के बाद ये पहली जीत है. इस जीत से टीम को तीन महत्वपूर्ण अंक मिले.
मैच में ब्राजील के बर्नार्ड ने 17वें मिनट में गोल कर एवर्टन को 1-0 की बढ़त दिला दी. इसके बाद गाल्फी सिर्गुडसन के इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से एवर्टन ने 2-0 से जीत अपने नाम कर ली.