दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो सेमीफाइनल-फाइनल में हो सकते हैं 65000 दर्शक - sports news

सूत्रों ने बताया कि सरकार ग्रुप चरण में दर्शक संख्या प्रति मैच 22000 से अंतिम 16 तक 40000 करने को तैयार हो गई है.

Euro semifinal-final to have around 65000 fans in stadium
Euro semifinal-final to have around 65000 fans in stadium

By

Published : Jun 22, 2021, 2:20 PM IST

लंदन: वेम्बले स्टेडियम पर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल मैच देखने 65000 दर्शक आ सकते हैं चूंकि UEFA इस संदर्भ में ब्रिटिश सरकार से बातचीत कर रहा है.

सूत्रों ने बताया कि सरकार ग्रुप चरण में दर्शक संख्या प्रति मैच 22000 से अंतिम 16 तक 40000 करने को तैयार हो गई है. आखिरी तीन मैचों में इसमें और इजाफा हो सकता है. वेम्बले स्टेडियम में 90000 दर्शक बैठ सकते हैं.

ब्रिटेन में पिछले सात दिन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 68449 हो गए हैं जिससे तीसरी लहर शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. भारत से आए डेल्टा वैरिएंट के मद्देनजर संक्रमण दर बढ़ने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रागी ने यूरो 2020 फाइनल ब्रिटेन से बाहर कराने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details