सैन मरिनो: मिची बात्सुआई के दो गोलों की बदौलत बेल्जियम ने यहां यूरो 2020 क्वालीफायर्स के अपने मैच में सैन मरिनो के खिलाफ 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज की. इस जीत के बाद बेल्जियम की टीम ग्रुप-आई में पांच मैचों में 15 अंक बटोर के पहले स्थान पर काबिज है. सैन मरिनो बिना किसी अंक के आखिरी स्थान पर मौजूद है.
इस मुकाबले में इंग्लिश क्लब चेल्सी से खेलने वाले बात्सुआई ने दो गोल दागे. बाकी के दो गोल ड्रिस मर्टेस और नासिर चेडली ने किए. पहले हाफ में पहला गोल करने के लिए बेल्जियम को 43 मिनट का समय लगा. मौका मिलने पर मेहमान टीम ने बेहतरीन मूव बनाया और बात्सुआई ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.