दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोनावायरस के कारण यूरो कप 2021 तक के लिए हुआ स्थगित

UEFA ने अपने सदस्य संघों और यूरोपियन क्लब संघ, यूरोपियन लीग के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की जहां ये फैसला लिया गया.

Euro cup
Euro cup

By

Published : Mar 17, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 10:13 PM IST

देखिए वीडियो

न्योन:यूरो कप का 16वां संस्करण कोरोनावायरस के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया है. नॉर्वे फुटबॉल संघ ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि UEFA ने फैसला किया है कि यूरो कप अब अगले साल 11 जून को आयोजित किया जाएगा. फुटबॉल संघ ने ट्वीट किया, "UEFA ने फैसला किया है कि यूरो को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया जाए. ये अब अगले साल 11 जून से 11 जुलाई के बीच खेला जाएगा."

UEFA ने अपने सदस्य संघों और यूरोपियन क्लब संघ, यूरोपियन लीग के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की जहां ये फैसला लिया गया.

यूरो कप के फैक्ट्स

इससे पहले कोरोनावायरस के खतरे के चलते ला लीगा की टीम वालेंसिया को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि स्पेनिश फुटबॉल क्लब वालेंसिया ने पुष्टि करते हुए बताया है कि उसके 35 फीसदी खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य कोरोनावायरस से पीड़ित पाए गए हैं.

यूरो कप विजेता टीम पुर्तगाल

क्लब ने एक बयान में कहा है कि यह वायरस हाल ही में टीम के मिलान के दौरे से आया है जहां वो चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 के पहले चरण के मैच में एटलांटा से भिड़ने गए थे. एक दिन बाद ही इटली के अधिकारियों इसे जोखिम भरा स्थान घोषित कर दिया था.

बयान के मुताबिक, "क्लब द्वारा यूईएफए चैम्पियंस लीग में एटलांटा के खिलाफ 19 फरवरी को मिलान में खेले गए मैच में सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने के बाद, जिसमें टीमों और क्लब के कर्मचारियों के बीच दूरी बनाए रखना शामिल रहा. हालिया परिणामों से पता चला है कि इस तरह के मैचों के कारण हमारी टीम की कोरोनावायरस की जांच 35 फीसदी सकारात्मक आई है."

यूरो कप की ट्रॉफी

क्लब ने रविवार को ही बताया था कि उसके पांच खिलाड़ी कोरोनावयारस से पीड़ित हैं जिनमें डिफेंडर इज्क्वेएल गैरे शामिल हैं. स्पेन में बड़ी फुटबॉल लीगों को भी कोरोनावायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details