बर्लिन: यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कोरोना महामारी के बावजूद 12 शहरों में किया जा सकता है. यूरोपियन फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा कार्यकारी समिति के एक सदस्य ने बताया कि यूरो 2020 को 12 शहरों में ही कराने का लक्ष्य है.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, जर्मन फेडरेशन (DFB) के उपाध्यक्ष रैनेर कोच ने बताया कि लक्ष्य इस इवेंट को अच्छे से आयोजित करना है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस बाबत अंतिम बयान देना जल्दबाजी होगी.
यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे