दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो 2020 क्वालीफायर्स: मोराटा के दो गोल से जीता स्पेन, माल्टा को 2-0 से दी मात - यूरो 2020 क्वालीफाइंग

यूरो 2020 क्वालीफाइंग मुकबाले में स्ट्राइकर एल्वारो मोराटा के दो गोल की बदौलत स्पेन ने माल्टा को 2-0 से हराया.

EURO 2020 Qualifiers: Spain Beats Malta by 2-0

By

Published : Mar 27, 2019, 2:31 PM IST

अटार्ड: स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड में लोन पर शामिल हुए स्ट्राइकर एल्वारो मोराटा के दो गोलों की बदौलत स्पेन ने मंगलवार रात यहां यूरो 2020 क्वालीफाइंग मुकबाले में माल्टा को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद स्पेन ग्रुप-एफ की तालिका में छह अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है. क्वालीफाइंग के पहले मुकाबले में स्पेन ने नॉर्वे के खिलाफ 2-1 से करीबी जीत दर्ज की थी.

Tweet

स्पेन ने मेजबान टीम के खिलाफ 84 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा, लेकिन गेंद को गोल में डालने में उसे केवल दो बार ही सफलता हासिल हुई.

मोराटा ने 31वें मिनट में 18 गज के बॉक्स के अंदर से गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. दूसरे हाफ में भी स्पेन ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और मेहमान टीम के डिफेंस को कोई खास परेशानी नहीं हुई.

मैच के 73वें मिनट में मोराटा ने विंगर जीसस नवास के क्रॉस पर गोल करके स्पेन की लागतार दूसरी जीत सुनिश्चित कर दी. आपको बता दें स्पेन ने कुल तीन बार यूरो चैम्पियनशिप का खिताब जीता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details