अटार्ड: स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड में लोन पर शामिल हुए स्ट्राइकर एल्वारो मोराटा के दो गोलों की बदौलत स्पेन ने मंगलवार रात यहां यूरो 2020 क्वालीफाइंग मुकबाले में माल्टा को 2-0 से हरा दिया. इस जीत के बाद स्पेन ग्रुप-एफ की तालिका में छह अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है. क्वालीफाइंग के पहले मुकाबले में स्पेन ने नॉर्वे के खिलाफ 2-1 से करीबी जीत दर्ज की थी.
स्पेन ने मेजबान टीम के खिलाफ 84 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा, लेकिन गेंद को गोल में डालने में उसे केवल दो बार ही सफलता हासिल हुई.