उडिने: प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मोइसे कीन के पहले अंतर्राष्ट्रीय गोल की बदौलत इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में फिनलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की. इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय कीन ने इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं.
इटली ने पूरे मैच में 58 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा और मेहमान टीम के गोल पर कुल 11 अटैक किए. पहला गोल मेजबान टीम ने सातवें मिनट में ही कर दिया.