दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो कप: इंग्लैंड ने जर्मनी को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा - Football news

रहीम स्टर्लिग और हैरी केन के गोलों की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Euro 2020: England beat Germany to enter quarter-finals
Euro 2020: England beat Germany to enter quarter-finals

By

Published : Jun 30, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 10:37 AM IST

लंदन: रहीम स्टर्लिग और हैरी केन के गोलों की मदद से इंग्लैंड ने मंगलवार को जर्मनी को 2-0 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

स्टर्लिग ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल करते हुए उसे 2-0 से आगे कर दिया.

ये भी पढ़े- कोपा अमेरिका: मेसी के 2 गोलों से अर्जेटीना ने बोलीविया को 4-1 से हराया, देखिए HIGHLIGHTS

स्टर्लिग का ये टूर्नामेंट का तीसरा गोल है. वो इस चैम्पियनशिप में इस साल इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

जर्मन खिलाड़ी के साथ कोच योकिम लो

साल 1966 के बाद से वेम्बले में जर्मनी पर किसी नॉकआउट मुकाबले में इंग्लैंड की ये पहली जीत है.

वहीं दूसरी ओर आर्तेम डोवबिक के अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत युक्रेन ने मंगलवार को यहां स्वीडन को 2-1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

ओलेक्सांद्र जिनचेंको ने 27वें मिनट में युक्रेन को बढ़त दिलाई लेकिन एमिल फोर्सबर्ग ने 43वें मिनट में स्वीडन को बराबरी दिला दी. डोवबिक (120 प्लस एक मिनट) ने इसके बाद अतिरिक्त समय के इंजरी टाइम में गोल दागकर युक्रेन की जीत सुनिश्चित की.

ये भी पढ़े- यूरो कप: स्विट्जरलैंड ने विश्व चैम्पियन फ्रांस को बाहर किया

अंतिम 16 में जगह बनाने वाली टीमों के बीच ग्रुप चरण में युक्रेन का रिकॉर्ड सबसे खराब था और अब टीम स्वीडन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जो यूरो 2020 में इस मुकाबले से पहले अजेय थी.

डोवबिक ने अंतिम लम्हों में जिनचेंको के हेडर पर शॉट लगाकर स्वीडन के गोलकीपर रोबिन ओल्सन को छकाते हुए गोल दागा.

युक्रेन की टीम शनिवार को रोम में होने वाले क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.

स्वीडन की टीम ने दूसरे हाफ में अधिक आक्रामक रुख अपनाया और अधिक मौक बनाए. फोर्सबर्ग के शॉट गोल पोस्ट और क्रॉसबार से टकराए जिससे स्वीडन की टीम ने बढ़त बनाने का मौका गंवा दिया.

स्थानापन्न खिलाड़ी आर्तेम बेसेडिन के खिलाफ फाउल के बाद 98वें मिनट में स्वीडन के डिफेंडर मार्कस डेनियलसन को बाहर भेजा गया. इसके बाद युक्रेन ने दबदबा बनाना शुरू किया और डोवबिक के गोल की बदौलत जीत दर्ज की.

Last Updated : Jun 30, 2021, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details