दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EURO 2020: बेल्जियम को हराकर इटली ने सेमीफाइनल में जगह बनाई - फुटबॉल न्यूज

इटली के लिए निकोलो बारेला और लोरेंजो इंसिने ने गोल दागे जबकि लियोनार्डो स्पिनाजोला ने दूसरे हाफ में बेल्जियम का एक शर्तिया गोल बचाया.

Euro 2020: Belgium vs Italy
Euro 2020: Belgium vs Italy

By

Published : Jul 3, 2021, 12:29 PM IST

म्युनिख:जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार इटली ने खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही बेल्जियम को 2 - 1 से हराकर यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

इटली के लिए निकोलो बारेला और लोरेंजो इंसिने ने गोल दागे जबकि लियोनार्डो स्पिनाजोला ने दूसरे हाफ में बेल्जियम का एक शर्तिया गोल बचाया.

रोमेलू लुकाकू

अब इटली का अपराजेय अभियान 32 मैचों का हो गए है.

ये भी पढ़ें- EngW vs IndW 3rd ODI: आखिरी वनडे में सम्मान की लड़ाई लड़ेंगी भारतीय महिलाएं, हरमनप्रीत पर दबाव

बेल्जियम के लिए एकमात्र गोल हाफटाइम से पहले रोमेलू लुकाकू ने किया. दूसरे हाफ में बेल्जियम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन इटली के डिफेंडर चट्टान की तरह अडिग रहे.

इटली का सामना अब मंगलवार को वेम्बले स्टेडियम में स्पेन से होगा. स्पेन ने पेनल्टी शूटआउट में स्विटजरलैंड को हराया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details