दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एस्तोनिया, चेक गणराज्य का विश्व कप क्वालीफायर मैच महामारी के कारण पोलैंड में - चेक गणराज्य

चेक फुटबॉल संघ ने कहा कि बुधवार को होने वाला यह मैच अब पोलैंड के लुबलिन में होगा.

Estonia football team
Estonia football team

By

Published : Mar 20, 2021, 4:38 PM IST

प्राग: चेक गणराज्य के खिलाफ एस्तोनिया का घरेलू विश्व कप क्वालीफाइंग मैच कोरोना वायरस प्रतिबंधों के कारण अब पोलैंड में खेला जायेगा.

चेक फुटबॉल संघ ने कहा कि बुधवार को होने वाला यह मैच अब पोलैंड के लुबलिन में होगा.

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

जर्मनी के बुंडेस्लिगा में खेलने वाले चेक गणराज्य के चार खिलाड़ियों को इस मैच के बाद अपने अपने क्लबों में लौटना था. वे इस क्वालीफायर में खेलेंगे लेकिन प्राग में 27 मार्च को बेल्जियम के खिलाफ और 30 मार्च को कार्डिफ में वेल्स के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे क्योंकि जर्मनी पहुंचने पर उन्हें दो सप्ताह पृथकवास में रहना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details