दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एरिक केंटोना को UEFA प्रेसिडेंट अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित - मैनचेस्टर युनाइटेड

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर एरिक केंटोना को लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए गए कार्यो के लिए यूएफा प्रसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

cantona

By

Published : Aug 27, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 12:14 PM IST

मैनचेस्टर : इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व डिफेंडर एरिक केंटोना को यूएफा प्रसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल से संन्यास लेने के बाद अन्य लोगों के जीवन को बेहतर करने के लिए किए गए कार्यो के लिए केंटोना को ये पुरस्कार मिलेगा.

फ्रांस के लिए 45 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मोनाको में 30 अगस्त को अवॉर्ड दिया जाएगा.

एरिक केंटोना

यूएफा अध्यक्ष एलेक्जेंडर केफेरिन ने कहा, "ये पुरस्कार न केवल एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप उनके करियर को मान्यता देता है बल्कि एक अच्छे व्यक्ति के रूप में उन्हें सम्मानित करता है."

यह भी पढ़े- US OPEN : जोकोविच, निशिकोरी ने दूसरे दौर में जगह बनाई

केफेरिन ने कहा, "वे ऐसे व्यक्ति हैं जो समझौता नहीं करते हैं, जो अपने मूल्यों के लिए खड़े रहते हैं, जो अपने मन की बात कहते हैं और जिस चीज पर विश्वास करते हैं, उस चीज का दिल से समर्थन करते हैं."

मैनचेस्टर की टीम में शामिल होने से पहले केंटोना ने 1992 में लीड्स युनाइटेड के साथ फर्स्ट डिविजन खिताब जीता था.

Last Updated : Sep 28, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details