दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स ने युनाइटेड को हरा कर 2-1 से दर्ज की शानदार जीत - मैनचेस्टर युनाइटेड

ईपीएल में वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स एफ.सी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से मात दी. दूसरे हाफ में एश्ले यंग के बाहर हो जाने से युनाइटेड को दस खिलाड़ियों के साथ खेलाना पड़ा जो मैच में उनके खिलाफ गया.

वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स एफ.सी

By

Published : Apr 3, 2019, 5:28 PM IST

हैदराबाद: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 32वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स एफ.सी ने अपने घरेलु मैदान में मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-1 से हरा दिया.

युनाइटेड के अनुभवी लेफ्ट बैक एश्ले यंग को इस मुकाबले के दूसरे हाफ में दूसरा पीला कार्ड मिलने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इस हार ने युनाइटेड की तालिका में ऊपर जाने की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है. युनाइटेड फिलहाल 61 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है जबकि वॉल्वरहैम्प्टन 47 अंकों के साथ सातवें स्थान पर बना हुआ है.

वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स एफ.सी

युनाइटेड के लिए मुकाबले की शुरुआत दमदार रही थी. 13वें मिनट में युवा मिडफील्डर स्कॉट मैक्टॉमिने ने 22 गज की दूरी से दमदार गोल दागते हुए मेहमान टीम को बढ़त दिला दी. क्लब के लिए मैक्टॉमिने का ये पहला गोल है.

पहले हाफ में वॉल्वरहैम्प्टन की टीम मुकाबले में वापसी करने में कामयाब रही. 25वें मिनट में डिएगो जोटा ने राउल जिमिनेज के पास से गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिलाई.

वहीं दूसरा हाफ युनाइटेड के लिए अच्छा नहीं रहा. मेजबान टीम ने अपने खेल को बेहतर किया और लगातार काउंटर अटैक करने में कामयाब रही.

वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स एफ.सी

मैच के 57वें मिनट में यंग के मैदान से बाहर जाने के कारण मुख्य कोच ओले गुनार सोलशाएर को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी. उन्होंने रक्षात्मक रणनीति अपनाई, लेकिन इससे मैच के नतीजे पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा. 77वें मिनट में वॉल्वरहैम्प्टन ने अटैक किया और 18 गज के बॉक्स में मौजूद क्रिस स्मॉलिंग के ओन गोल ने मेहमान टीम को मुकाबले में पीछे कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details