साउथम्पटन:साउथम्पटन ने दो गोल से पिछड़ने के बाद बर्नले को 3-2 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता में रेलीगेशन (निचली लीग में खिसकने) के खतरे को फिलहाल टाल दिया है.
जनवरी में लीग के शुरू होने के बाद टीम की ये सिर्फ दूसरी जीत है.
बर्नले ने रविवार को क्रिस वुड और मातेज वायड्रा के गोलों से 2-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन स्टुअर्ट आर्मस्ट्रांग, डैनी इंग्स और नाथन रेडमोंड ने गोल कर साउथम्पटन को जीत दिला दी.
इस जीत से 30 मैचों में टीम के नाम 36 अंक हो गए है और वह तालिका में 13वें स्थान पर है. बर्नले इतने ही मैचों में 33 अंक के साथ 20 टीमों की तालिका में 15वें स्थान पर है।
इससे पहले मार्कस रैशफोर्ड और मैसन ग्रीनवुड के गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राइटन को 2-1 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.