दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: साउथम्पटन ने लिवरपूल को 1-0 से हराया - साउथम्पटन

लिवरपूल पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया है. उसके अब 17 मैचों में 33 अंक हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड से केवल गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है.

Southampton
Southampton

By

Published : Jan 5, 2021, 2:13 PM IST

साउथम्पटन: साउथम्पटन ने डैनी इंगिस के दूसरे मिनट में किए गए गोल के दम पर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर काबिज लिवरपूल को रविवार को यहां 1-0 से हराया.

इस जीत से साउथम्पटन के कोच राल्फ हसेनहेटल भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए.

लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी इंगिस ने दूसरे मिनट में साउथम्पटन को बढ़त दिला दी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई.

क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान एक कीवी फैन ने उड़ाया स्मिथ और बर्न्स का मजाक, तस्वीर हुई वायरल

लिवरपूल पिछले तीन मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया है. उसके अब 17 मैचों में 33 अंक हैं और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मैनचेस्टर यूनाईटेड से केवल गोल अंतर के कारण शीर्ष पर है. यूनाईटेड ने हालांकि लिवरपूल से एक मैच कम खेला है.

साउथम्पटन के अब 17 मैचों में 29 अंक हो गये हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details