लंदन: चेल्सी के कोच फ्रैंक लैम्पार्ड अपने कोचिंग दिनों के सबसे बुरे समय से गुजर रहे हैं. अपने गोलकीपर केपा अरिजावालागा को बेंच पर बिठाना भी उनके लिए कारगरा साबित नहीं हुआ और इस हार ने उनकी टीम को एक नए निचले स्तर पर पहुंचा दिया है.
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, सोमवार रात को हुए मैच में दोनों टीमों के बीच ज्यादा अच्छी फुटबॉल देखने को नहीं मिली. इस मैच में वीएआर ने भी तमाशा खड़ा किया. साथ ही खराब अंपायरिंग भी इस मैच में चर्चा का विषय रही.
मैनचेस्टर युनाइटेड ने कुछ गलतियां की. बावजूद इसके वो गोल करने में सफल रही, लेकिन इसके लिए उसे पहले हाफ के अंत का इंतजार करना पड़ा. फ्रांस के एंथोनी मार्टियल ने 45वें मिनट में शानदार गोल करते हुए अपनी टीम का खाता खोल दिया.
एरॉन वान बिसाका ने मार्टियल को शानदार क्रॉस दिया. मार्टियल ने डिफेंडर आंद्रेस क्रिस्टेनसेन को छकाते हुए अपने हैडर से गेंद को नेट में डाल अपनी टीम का खाता खोला.