मैनचेस्टर: मार्कस रैशफोर्ड और मैसन ग्रीनवुड के गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राइटन को 2-1 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
तालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी (31 मैचों में 74 अंक) का खिताब जीतना लगभग तय है. मैनचेस्टर यूनाइटेड की 30 मैचों में ये 17वीं जीत है जिससे उसके 60 अंक हो गए.
ब्राइटन ने डैनी वेलबेक के 13वें मिनट में किए गए गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन रैशफोर्ड और ग्रीनवुड ने दूसरे हाफ में दो गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीत दिला दी.