दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर को हराया - Benjamin Mendy

इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 31 मैचों में 74 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड पर 17 अंक की बढ़त बना रखी है.

Manchester City
Manchester City

By

Published : Apr 4, 2021, 10:58 AM IST

लीसेस्टर: बेंजामिन मेंडी और गैब्रिएल जीसस के गोल की मदद से अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर सिटी ने शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लीसेस्टर सिटी को 2-0 से हरा दिया.

मेंडी ने 58वें जबकि गैब्रिएल ने 74वें मिनट में गोल दागा.

इस जीत से मैनचेस्टर सिटी के 31 मैचों में 74 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड पर 17 अंक की बढ़त बना रखी है. यूनाईटेड ने हालांकि उससे दो मैच कम खेले हैं.

Premier League: वेस्ट ब्रोम ने चेल्सी का अजेयक्रम तोड़ा, 5-2 से हराया

मैनचेस्टर सिटी ने इस जीत के साथ पिछले चार सत्र में तीसरे प्रीमियर लीग खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details