दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL : लिवरपूल का थमा अजेय कम्र, 68 मैच बाद बर्नले ने दी मात - Liverpool in EPL

बर्नले के खिलाफ 0-1 से शिकस्त के साथ ही लिवरपूल का ईपीएल में घरेलू मैदान एनफील्ड पर 68 मैचों का अजेय अभियान थम गया.

Liverpool
Liverpool

By

Published : Jan 22, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 11:38 AM IST

लिवरपूल: लिवरपूल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को घरेलू मैदान एनफील्ड पर 68 मैचों का अजेय अभियान थम गया जब टीम को बर्नले के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

वीडियो

इस हार से लिवरपूल की खिताब के बचाव की उम्मीदों को भी झटका लगा है.

मैच का एकमात्र गोल एश्ले बार्नेस ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर किया. गोलकीपर एलिसन बेकर ने बार्नेस को गिरा दिया था जिसके बाद यह पेनल्टी मिली थी.

लिवरपूल बनाम बर्नले

बर्नले इसके साथ ही अप्रैल 2017 से एनफील्ड में ईपीएल मैच जीतने वाली पहली मेहमान टीम बना.

बर्नले की 1974 से लीवरपूल में यह पहली जीत है. इस हार के बाद लिवरपूल की टीम शीर्ष पर चल रहे मैनचेस्टर यूनाईटेड से छह अंक पीछे है. टीम पिछले चार मैचों में गोल करने में नाकाम रही है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details