लंदन :एवर्टन ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में आर्सनल को 2-1 से हराया जबकि लिवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 7-0 से करारी शिकस्त दी.
आर्सनल पिछले सात मैचों से कोई जीत दर्ज नहीं कर पाया है जिससे वह अंकतालिका में 15वें स्थान पर खिसक गया है. एवर्टन की आठ दिनों में तीसरी जीत है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
एवर्टन ने रॉब होल्डिंग के आत्मघाती गोल से बढ़त बनायी. निकोलस पेपे ने पेनल्टी पर गोल करके आर्सनल को बराबरी दिला दी. येरे मिना ने पहले हाफ के अंतिम क्षणों में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ.
लिवरपूल ने राबर्टो फर्मिगो और मोहम्मद सालेह के दो-दो गोल की मदद से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत से उसने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. वह एवर्टन से पांच अंक आगे है.
अन्य मैचों में मैनचेस्टर सिटी ने रहीम स्टर्लिंग के गोल से साउथम्पटन को 1-0 से हराया. न्यूकास्टल और फुल्हम का मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा.