दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: एस्टन विला ने लिवरपूल और टॉटेनहम ने मैनचेस्टर युनाइटेड को हराया - इंग्लिश प्रीमियर लीग

इंग्लिश प्रीमियर लीग में युनाइटेड को टोटेनहम ने 6- 1 से हराया जबकि लीवरपूल को एस्टोन विला ने 7-2 से मात दी.

EPL
EPL

By

Published : Oct 5, 2020, 10:31 PM IST

मैनचेस्टर: इंग्लिश फुटबॉल की सबसे बड़ी टीमों ने प्रीमियर लीग में इस तरह के नतीजों की कभी कल्पना भी नहीं की होगी जब एक ही दिन में लीवरपूल और मैनचेस्टर युनाइटेड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

युनाइटेड को टोटेनहम ने 6- 1 से हराया जबकि लीवरपूल को एस्टोन विला ने 7-2 से मात दी. यह टीम पिछले सत्र के आखिरी दिन ही निचले दर्जे में खिसकने (रेलिगेशन) से बाल बाल बची थी.

टॉटेनहम vs मैनचेस्टर युनाइटेड

इंग्लैंड में पिछले 67 साल में कोई गत चैम्पियन टीम इतनी बुरी तरह से नहीं हारी है. लीवरपूल की भी 57 साल में यह सबसे बुरी हार है. टीम के मैनेजर जर्गेन क्लॉप ने कहा कि हमने लय खो दी. यह अजीब नतीजा है.

रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को खेले गए इस मुकाबले में टॉटेनहम हॉटस्पर के लिए टेंगुई एन्डोमबेले ने चौथे, सोन हेयूंग मिन ने सातवें और 37वें, हैरी केन ने 30वें और 79वें मिनट में तथा एयूरियर ने 51वें मिनट में गोल किए.

एस्टन विला vs लिवरपूल

इस हार के कारण मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम तीन मैचो में तीन अंकों के साथ अंकतालिका में 16वें नंबर पर खिसक गई है. वहीं, टॉटेनहम की टीम चार मैचों में सात अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है.

मैनचेस्टर युनाइटेड टूर्नामेंट के इतिहास में चौथी बार पांच या उससे ज्यादा गोलों से हारी है. वहीं, अक्टूबर 2011 में मैनचेस्टर सिटी से हारने के बाद वह पहली बार इतने अंतर से मात खाई है.

टॉटेनहम vs मैनचेस्टर युनाइटेड

अन्य मैचों में लीसेस्टर को वेस्ट हैम ने 3-0 से हराया. रविवार को हुए छह मैचों में 25 गोल दागे गए जो 90 साल के इंग्लिश लीग के इतिहास में सर्वाधिक हैं. आर्सनल ने शेफील्ड शील्ड युनाइटेड को 2-1 से हराया. वहीं फुलहम को वोल्वरहैम्पटन ने 1-0 से मात दी. साउथम्पटन ने वेस्ट ब्रोमविच को 2-0 से शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details