लंदन: एवरटन ने लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में 2-0 से हराया. एक सामाचार एजेंसी के अनुसार, एवरटन की ओर से रिचार्लीसन ने मैच के तीसरे मिनट में ही गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. एवरटन ने इसके बाद यह बढ़त पहले हाफ तक कायम रखी और लिवरपूल को गोल करने से रोके रखा.
दूसरे हॉफ में लिवरपूल ने बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके जबकि एवटरन की ओर से गिलफी सिगर्डसन ने 83वें मिनट में गोल कर बढ़त 2-0 कर दी.
निर्धारित समय तक लिवरपूल की ओर से कोई गोल नहीं होने के कारण एवरटन ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया.