लंदन :आर्सनल के कप्तान पियरे एमरिक ऑबमेयांग ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में एक महीने से भी अधिक समय बाद गोल दागा जिससे उनकी टीम न्यूकास्टल के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही.
ऑबमेयांग ने 16 दिसंबर के बाद लीग में कोई गोल नहीं किया था लेकिन न्यूकास्टल के खिलाफ उन्होंने दो गोल दागे.
पहला हाफ गोलरहित छूटने के बाद ऑबमेयांग ने 50वें मिनट में पहला गोल किया. बुकाया साका ने 61वें मिनट में टीम की बढ़त दोगुनी की जबकि ऑबमेयांग ने 77वें मिनट में न्यूकास्टल की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर अपना दूसरा गोल किया.
आर्सनल की सभी प्रतियोगिताओं में लगातार पांचवें मैच में बिना गोल खाए जीत दर्ज की.
इस जीत से वह प्रीमियर लीग में 19 मैचों में 27 अंक लेकर 10वें स्थान पर पहुंच गया है. न्यूकास्टल के 18 मैचों में 19 अंक हैं और वह 15वें स्थान पर है.