लंदन : टॉटेनहम हॉटस्पर ने शनिवार रात इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पाचवें दौर के मैच में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 4-0 से एकतरफा जीत दर्ज की. टॉटेनहम को उसके घरेलू मैदान पर मिली इस जीत में सोन ह्यूंग-मिन ने अहम भूमिका निभाई. सोन ने मुकाबले में कुल दो गोल दागे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जीत के बाद टॉटेनहम आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पैलेस की टीम सात अंकों के साथ 11वें पायदान पर खिसक गई है.
EPL : टॉटेनहम ने पैलेस को दी मात, 4-0 से दर्ज की जीत - टॉटेनहम हॉटस्पर
टॉटेनहम हॉटस्पर ने क्रिस्टल पैलेस एफसी को 4-0 से क्लीन स्वीप किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जीत के बाद टॉटेनहम आठ अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
tottenham hotspur
यह भी पढ़ें- लंदन टेस्ट : विशाल लक्ष्य के आगे लड़खड़ाई ऑस्ट्रेलिया, लंच तक तीन विकेट गिरे
पहला हाफ समाप्त होने से पहले एरिक लमेला को मौका मिला. उन्होंने भी 42वें मिनट में गोल दागने में कोई गलती नहीं की. मेजबान टीम दूसरे हाफ में भी पैलेस पर हावी नजर आई. हालांकि, दर्शकों को इस हाफ में एक भी गोल देखने को नहीं मिला.
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:56 PM IST