लंदन : इंग्लिश लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल को फरवरी से अप्रैल में स्थानांतरित किया गया है. वेम्ब्ले स्टेडियम में फाइनल के लिए दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद के साथ ये कदम उठाया गया है. इंग्लिश फुटबॉल लीग ने सोमवार को कहा कि फाइनल 28 फरवरी की जगह 25 अप्रैल को खेला जाएगा.
लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के लिए रविवार से कोरोना वायरस से जुड़ी टीयर चार की नई और कड़ी पाबंदियां लागू की गईं. टीयर तीन और चार की पाबंदियों के तहत दर्शकों को खेल प्रतियोगिताओं के लिए स्टेडियम में आने की स्वीकृति नहीं होती.