दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लिश क्लब वेस्ट हैम ने मैनेजर पेलेग्रीनी को किया बर्खास्त - वेस्ट हैम युनाइटेड

वेस्ट हैम युनाइटेड फुटॉल क्लब के मैनेजर मैनुएल पेलेग्रीनी को बर्खास्त कर दिया गया है. पेलेग्रीनी 18 महीने से वेस्ट हैम के साथ थे. मई 2018 में उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी.

pellegrini
pellegrini

By

Published : Dec 29, 2019, 3:05 PM IST

लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब वेस्ट हैम युनाइटेड ने रविवार को अपने मैनेजर मैनुएल पेलेग्रीनी को बर्खास्त कर दिया. क्लब ने लीस्टर सिटी के खिलाफ हुए मैच में मिली 1-2 की हार के बाद ये फैसला लिया. क्लब को 12 मैचों में नौवीं हार मिली है.

टीम वेस्ट हैम युनाइटेड
क्लब के संयुक्त चेयरमैन डेविड सुलिवान ने कहा है कि काफी निराशा के साथ क्लब को ये फैसला लेना पड़ रहा है क्योंकि खराब परिणाम के बाद बदलाव अपरिहार्य हो चुका था.

ये भी पढ़े- ISL-6 : हाईलैंडर्स को हराने के लिए नई रणनीति अपनाना चाहेंगी ब्लास्टर्स

पेलेग्रीनी 18 महीने से वेस्ट हैम के साथ थे. मई 2018 में उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details