लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कोच गैरेथ साउथगेट ने कहा है कि उनकी टीम ने यूईएफए नेशंस लीग में डेनमार्क के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ से बहुत कुछ सीखा है. इंग्लैंड की टीम मेसन ग्रीनवुड और फिल फोडेन के बिना ही इस मुकाबले में उतरी थी. दोनों खिलाड़ी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के बाद घर लौट गए हैं.
साउथगेट ने कहा, "हमने काफी कुछ सीखा है. हमने एक नई प्रणाली अपनाने की कोशिश की है, जिससे हम चीजों को समझने में बेहतर होंगे."
उन्होंने कहा, "इसलिए हमने महसूस किया कि हम स्थिरता के साथ शुरुआत करना चाहते हैं. हम पहले हाफ में थोड़ा अधिक आक्रमण हो सकते थे. लेकिन हम नियंत्रण में थे और जिस चरण में खिलाड़ी थे, उसे देखते हुए ये वास्तव में महत्वपूर्ण था."