नई दिल्ली: इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन अगले साल भारत में होने वाले फीफा यू-17 महिला फुटबॉल विश्व कप में यूरोप का प्रतिनिधित्व करेंगे. यूईएफए ने इसकी पुष्टि की है.
कोरोना वायरस महामारी के कारण यूईएफए-यू 17 महिला चैंपियनशिप के फाइनल राउंड को स्थगित कर दिया गया है. विश्व कप में सबसे अधिक रैंकिंग वाली तीन टीमों को प्रतिभागियों के रूप में पुष्टि की गई है.
ये तीन टीमें मेजबान भारत, कोरिया, जापान और न्यूजीलैंड के साथ जुड़ेंगी, जोकि पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन 17 फरवरी से सात मार्च 2021 तक होगा.
यू-17 महिला विश्व कप ट्रॉफी
भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप दो नवंबर से 21 नवंबर तक देश के पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में होना था.
फीफा यू-17 महिला फुटबॉल विश्व कप
इस बीच, कोविड-19 महामारी के कारण 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशियाई कप के लिए एशिया में होने वाले आगामी क्वालीफाइंग मैचों को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. क्वालीफाइंग मुकाबले स्थगित होने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम इस साल कोई मैच नहीं खेलेगी.
एएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, "कई देशों में वर्तमान कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, फीफा और एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए आगामी क्वालीफाइंग मैच, जोकि मुल रूप से अक्टूबर और नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय मैच विंडों के दौरान होने थे, उसे अब 2021 में पुनर्निर्धारित की जाएगी."