दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो-2020 क्वालीफायर: नस्लभेदी टिप्पणी पर मैदान छोड़ देगी इंग्लैंड फुटबॉल टीम - यूरो-2020 क्वालीफायर

इंग्लैंड फुटबॉल टीम ने कहा है कि चेक गणराज्य और बुल्गारिया की टीमों के खिलाफ होने वाले यूरो-2020 क्वालीफायर के मैचों दौरान अगर उनकी टीम पर नस्लभेदी टिप्पणी होगी तो वो मैदान को मैच के बीच में ही छोड़ देंगे.

England

By

Published : Oct 9, 2019, 1:21 PM IST

लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम के स्ट्राइकर टैमी अब्राहम ने साफ कर दिया है कि यूरो-2020 क्वालीफायर में अगर चेक गणराज्य और बुल्गारिया की टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों में उनकी टीम को नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार होना पड़ा तो वो मैदान छोड़ देगी.

इंग्लैंड शुक्रवार को चेक गणराज्य और सोमवार को बुल्गारिया के खिलाफ आधे बंद स्टेडियम में मैच खेलेगी. ये मैच बुल्गारिया नेशनल स्टेडियम में होने हैं.

स्टेडियम को आधा बंद करने के आदेश यूईएफए ने दिए हैं क्योंकि उनके प्रशंसकों ने जून में चेक गणराज्य और कोसोवो के खिलाफ खेले गए मैचों में नस्लवादी टिप्पिणयां की थीं.

स्ट्राइकर टैमी अब्राहम

अब्राहम ने कहा,"अगर ये हममें से किसी एक के साथ भी होता है तो ये हम सभी के साथ होगा."

उन्होंने कहा,"हैरी केन ने यहां तक कह दिया है कि अगर हम खुश नहीं होंगे और हमारे खिलाड़ी खुश नहीं होंगे, तो हम एकसाथ मैदान से बाहर आ जाएंगे."

पिछले महीने इंग्लैंड के मैनेजर साउथगेट ने कहा था कि नस्लीय भेदभाव चिंता का विषय है और इससे निपटने के लिए रणनीति की जरूरत है.

नस्लवाद को लेकर यूईएफए के तीन चरणों वाले प्रोटोकॉल के मुताबिक, अगर रैफरी के चेतावनी देने पर भी प्रशंसक खिलाड़ियों पर नस्लभेदी टिप्पणियां करना बंद नहीं करते तो रैफरी मैच को रद्द कर सकता है.

इंग्लैंड फुटबॉल टीम

अब्राहम ने कहा,"हमने इसे लेकर बात की है. हैरी केन ने कहा कि इस तीन चरणों वाले प्रोटोकॉल को इस्तेमाल करने के बजाए अगर हम फैसला लें कि हम मैच नहीं खेलेंगे- चाहे जो भी स्कोर हो - अगर हम इससे खुश नहीं हों, तो एक टीम के तौर पर हम फैसला लेंगे कि हमें मैदान पर रहना है या नहीं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details