लंदन : इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से खेलने वाले फॉरवर्ड मार्कस रैशफर्ड का मानना है कि उनकी राष्ट्रीय टीम का अटैक विपक्षी टीमों के मन में डर पैदा कर सकता है.
इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले साल होने वाले यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस साल टीम ने कुल 38 गोल किए हैं. 1908 के बाद पहली बार किसी राष्ट्रीय टीम ने एक साल में इतने गोल किए हैं.
'इंग्लैंड का अटैक विपक्षी टीमों के लिए घातक' - MARCUS RASHFORD NEWS
मैनचेस्टर युनाइटेड के फॉरवर्ड मार्कस रैशफर्ड ने कहा है कि हमारी टीम अटैकिंग ग्रुप के रूप में विपक्षी टीम के मन में डर पैदा करती है.
CHMAP
रैशफर्ड ने कहा, "मैं समझता हूं कि हमारी टीम का संयोजन बहुत अच्छा है. हम विभिन्न मैचों में अगल-अलग फॉरवर्ड खिलाड़ियों के साथ खेले हैं और एक अटैकिंग ग्रुप के रूप हम विपक्षी टीम के मन में डर पैदा कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "ये सभी मैच आपको अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार कर रहे हैं और अगर हम प्रतियोगिता में भी अपने मौजूदा फॉर्म को बरकरार रख पाए तो हमें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी."