दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कोरोना के 17 मामलों की पुष्टि की - English Football League news

ईएफएल ने कहा, "कोविड-19 टेस्ट के हालिया राउंड के बाद, ईएफएल इस बात की पुष्टि कर सकता है कि चैंपियनशिप में आठ क्लबों के 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि लीग-2 में तीन क्लबों के सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है."

English Football League
English Football League

By

Published : Jun 1, 2020, 8:29 AM IST

लंदन:इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) के हालिया कोरोनावायरस टेस्ट में 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ईएफएल ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

ईएफएल ने कहा कि चैंपियनशिप में आठ क्लबों के 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि लीग-2 में तीन क्लबों के सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ईएफएल ने अपनी वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान में कहा, "कोविड-19 टेस्ट के हालिया राउंड के बाद, ईएफएल इस बात की पुष्टि कर सकता है कि 28 और 29 मई को 24 क्लबों के 1058 खिलाड़ियों और स्टाफ की कोविड-19 टेस्ट की गई है, जिसमें से आठ क्लबों के 10 रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं."

इंग्लिश फुटबॉल लीग

ईपीएल ने कहा, "पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ को अब सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. अब केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मैदान पर अभ्यास करने की अनुमति दी जाएगी, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है."

लीग ने कहा, "कोविड-19 टेस्ट की शुरूआती राउंड के बाद ईएफएल इस बात की पुष्टि कर सकता है कि 28 और 29 मई को चार लीगों के 135 खिलाड़ियों और स्टाफ की -19 टेस्ट की गई है, जिसमें से तीन क्लबों के सात रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं."

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीस्टन क्लब ने पुष्टि की है कि उसका एक खिलाड़ी जयडेन स्टॉकली, उन पॉजिटिव खिलाड़ियों में हैं, जिनके अंदर यह लक्षण पाए गए हैं. खिलाड़ी ने कहा है कि वह ठीक हैं.

इंग्लिश फुटबॉल लीग

स्टॉकली ने कहा, "वास्तव में मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरे अंदर किसी भी तरह के लक्षण नहीं है. मैं अच्छा महसूस करता हूं. मैं चाहता हूं कि हर कोई अपनी देखभाल करें."

ईएफएल लीग के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है.

इससे पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ने लीग में चार और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी, जिससे अब यहां कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.

19 से 22 मई तक 996 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें दो क्लबों के दो टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे. उससे पहले भी 17-18 मई को 748 खिलाड़ियों और क्लब के स्टाफ का टेस्ट किया गया था, जिसमें तीन क्लबों के छह मामले पॉजिटिव पाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details