पेरिस: फ्रेंच लीग-1 के एम्बेसेडर एडमिल्सन मोआरेस का मानना है कि फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे को बैलन डी'ऑर खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. क्योंकि वो लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की श्रेणी के खिलाड़ी अभी नहीं बने हैं.
एम्बाप्पे रूस में आयोजित फीफा विश्व कप से चर्चा में आए थे और उनके शानदार खेल की बदौलत फ्रांस ने बीते साल विश्व कप का खिताब जीता. एम्बाप्पे अभी फ्रांस के अग्रणी फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 20 साल के एम्बाप्पे फीफा के सर्वोच्च वार्षिक पुरस्कार बैलन डी'ऑर की दौड़ में चौथे स्थान पर रहे थे. पिछले साल क्रोएशिया के लुका मोड्रिच को ये पुरस्कार मिला था. एम्बाप्पे ने अपने देश के एंटोनी ग्रीजमैन, रोनाल्डो और मोड्रिच के बाद ये स्थान हासिल किया.