दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रेंच लीग के एम्बेसेडर ने कहा, 'एम्बाप्पे नेमार से बेहतर लेकिन मेसी या रोनाल्डो से दूर' - क्रिस्टीयानो रोनाल्डो

एडमिल्सन मोआरेस का कहना है कि अभी कीलियन एम्बाप्पे की तुलना लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो से करना गलत होगा. साथ ही लीग-1 के एम्बेसेडर ने कहा कि फ्रेंच लीग में एम्बाप्पे सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं.

एडमिल्सन

By

Published : Apr 2, 2019, 4:42 PM IST

पेरिस: फ्रेंच लीग-1 के एम्बेसेडर एडमिल्सन मोआरेस का मानना है कि फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे को बैलन डी'ऑर खिताब जीतने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. क्योंकि वो लियोनेल मेसी और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की श्रेणी के खिलाड़ी अभी नहीं बने हैं.

एम्बाप्पे रूस में आयोजित फीफा विश्व कप से चर्चा में आए थे और उनके शानदार खेल की बदौलत फ्रांस ने बीते साल विश्व कप का खिताब जीता. एम्बाप्पे अभी फ्रांस के अग्रणी फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए खेलते हैं.

पीएसजी के लिए एम्बाप्पे

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 20 साल के एम्बाप्पे फीफा के सर्वोच्च वार्षिक पुरस्कार बैलन डी'ऑर की दौड़ में चौथे स्थान पर रहे थे. पिछले साल क्रोएशिया के लुका मोड्रिच को ये पुरस्कार मिला था. एम्बाप्पे ने अपने देश के एंटोनी ग्रीजमैन, रोनाल्डो और मोड्रिच के बाद ये स्थान हासिल किया.

एडमिल्सन ने कहा,"अभी एम्बाप्पे की तुलना मेसी या फिर रोनाल्डो से करना उचित नहीं होगा. फीफा का सर्वोच्च पुरस्कार जीतने के लिए एम्बाप्पे को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि वो अभी इन खिलाड़ियों की बराबरी नहीं कर सकते."

फ्रांस के लिए एम्बाप्पे

फ्रेंच लीग के एम्बेसेडर ने कहा,"वो काफी युवा हैं और उनके पास ये पुरस्कार जीतने का मौका है लेकिन अभी उनके लिए सही समय नहीं आया है. मेसी और रोनाल्डो बीते 10 साल से चमत्कार कर रहे हैं ये काफी हैरान कर देने वाली बात है."

हालांकि, एडमिल्सन ने कहा कि फ्रेंच लीग में एम्बाप्पे सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. साथ ही एडमिल्सन कहते हैं,"मेरी नजर में वो अपने ब्राजीलियाई साथी नेमार से भी बेहतर हैं. वो युवा हैं, तेजतर्रार हैं और लगातार गोल कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details