पेरिस: फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के स्टार खिलाड़ी एडिंसन कवानी और कीलियन एम्बाप्पे चोटिल होने के कारण कई हफ्तों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे.
चोट के कारण कवानी और एम्बाप्पे चार और तीन सप्ताह के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को रविवार को हुए फ्रेंच लीग (लीग-1) के मैच में चोट लगी थी.
पीएसजी ने मैच में टूलूज के खिलाफ 4-0 से दमदार जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके दो खिलाड़ी चोटिल हो गए.
हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी यूरोपीय चैम्पियंस लीग 2019-20 में पीएसजी के पहले ग्रुप मैच के लिए फिट हो सकते हैं.
ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार चैम्पियंस लीग के पहले तीन मैचों के लिए निलंबित हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो इस सीजन क्लब छोड़ सकते हैं. उनके स्पेनिस दिग्गज एफसी बार्सिलोना में शामिल होने की उम्मीद है.